जमुई स्टेशन पर जसीडीह ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

0 306

जमुई: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल यहां जैसीडीह ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के दो कोचों से जुड़ने वाली कनेक्शन पाइप में अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद आग लगने की वजह से ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को प्लैटफॉर्म पर आनन-फानन में रोका गया, जिसके बाद वहां स्टेशन पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए स्टेशन पर रखे 5 अग्निशमन के सिलेंडर खत्म हो गए। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि इसमें सबसे अच्छी बात ये रही कि सभी यात्री सही सलामत है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

इससे पहले कब हुआ था ट्रेन हादसा?
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला था। यहां जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। इससे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी, जहां यात्रियों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना में पीटाआई भाषा को बताया कि बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) की ‘पावर कार’ (ट्रेन का वह हिस्सा जिससे रेलगाड़ी में बिजली की आपूर्ति की जाती है) में तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के आस-पास आग लग गयी।

बाराबांकी में भी टल गया था हादसा
इसके अलावा बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया था। दरअसल यहां रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। दरअसल दरभंगा से जालंधर जा रही अंतोदय एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई। क्रॉसिंग संख्या 17 पर पहुंचते ही गेट में नवीन कुमार ने आग देखकर इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोका। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री ट्रेन के डिब्बों से कूदकर रेलवे ट्रैक पर यहां वहां भागने लगे। हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.