JEE Advanced Result 2025 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, jeeadv.ac.in पर करें चेक; आंसर KEY भी जारी

0 148

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने 2 जून को JEE एडवांस्ड 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEE एडवांस्ड 2025 के नतीजों के अलावा, JEE एडवांस्ड 2025 की फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। इस साल कॉमन रैंक लिस्‍ट के लिए मिनिमम कट-ऑफ 20.56% रहा। OBC,EWS के लिए कट-ऑफ 10.50% जबकि SC,ST कैंडिडेट्स के लिए 10.28% रहा है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1 .जेईई एडवांस रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर JEE (Advanced) 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
4. इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

योग्य उम्मीदवार अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) सहित संस्थानों में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ेंगे। JoSAA के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 3 जून, 2025 को शुरू होगी।

आर्किटेक्चर में पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2025 के लिए पंजीकरण 2 जून से 3 जून तक होगा। एएटी 2025 परीक्षा 5 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है, जिसके परिणाम 8 जून को जारी होने की उम्मीद है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:14