धर्मेंद्र को याद कर जितेंद्र हुए भावुक, दिवंगत दोस्त को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ‘इंडियन आइडल 16’

0 41

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार जीतेंद्र हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 16 में अपनी यादों की बारात सीरीज के स्पेशल एपिसोड में दिखाई दिए थे। शो में दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को डेडिकेटेड एक स्पेशल सेगमेंट में दिग्गज अभिनेता इमोशनल होते दिखे। होस्ट चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शो के कंटेस्टेंट दिवंगत सुपरस्टार को ट्रिब्यूट देने के लिए धर्मेंद्र के गाने गाते दिखे।

जीतेंद्र ने दिवंगत दोस्त धर्मेंद्र को याद किया
सिंगर-रैपर बादशाह जो शो में जज भी हैं। हाल ही में इंडियन आइडल 16 के सेट पर दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट देते हुए शो में धर्मेंद्र की लेगेसी को सेलिब्रेट करते हुए रो पड़े। बादशाह सुपरस्टार को बहुत प्यार और सम्मान के साथ याद करते दिखे। उन्होंने कहा, ‘धरम पाजी पंजाब की असली पहचान थे और अब ऐसा लगता है जैसे हमारे अपने पंजाब की मिट्टी से वह खूबसूरत खुशबू और पहचान खो गई है। वह धरम पाजी थे। हर किसी के आइडियल आइडल…’ बादशाह ने आगे कहा, ‘धरम जी आप जहां भी हों, खुश रहें, उम्मीद रखें और शांति से रहें।’

जितेंद्र ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
रैपर ने अपनी श्रद्धांजलि धर्मेंद्र की एक शायरी पढ़कर खत्म की जो वह अक्सर कहते सुने जाते थे। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ पाकर भी हासिल-ए-ज़िंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए।’ सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में और खासकर बॉलीवुड इंडस्ट्री 24 नवंबर से उनके निधन के कारण सदमे में हैं।

जन्मदिन के कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र की हुई मौत
25 नवंबर की शाम को जाने-माने सुपरस्टार जीतेंद्र, जो लगभग 5 दशकों से धर्मेंद्र के दोस्त थे। वे उनके परिवार से मिलने गए। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि जीतेंद्र और धर्मेंद्र ने ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘धरम वीर’, ‘धर्म कर्मा’, ‘किनारा’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की बात करें तो वे इस साल 8 दिसंबर को 90 साल के हो जाते। एक्टर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ हफ्ते पहले सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और घर वापस लाया गया, जहां उनका इलाज जारी रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.