JKSSB Recruitment 2025: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की ओर से जम्मू-कश्मीर चिकित्सा शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 621 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें अटेंडेंट जनरल कैडर, बार्बर, नर्सिंग एड, इंसेक्ट कलेक्टर, बीसीजी टेक्नीशियन, महिला MPHW, मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर, धोबी/जूनियर धोबी, जूनियर फार्मासिस्ट, जूनियर डेंटल टेक्नीशियन और जूनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन सहित अन्य पद शामिल हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। आवेदन प्रकिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता-
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं, साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं और डिप्लोमा प्राप्त किया होना चाहिए। हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना आवश्यक है।
आयु सीमा-
ओएम- 40 वर्ष
एससी- 43 वर्ष
एसटी-1/एसटी-2- 43 वर्ष
आरबीए- 43 वर्ष
एएलसी/आईबी- 43 वर्ष
ईडब्ल्यूएस- 43 वर्ष
ओबीसी- 43 वर्ष

दिव्यांग- 42 वर्ष
एक्स-सर्विसमैन – 48 वर्ष
उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी एवं एसटी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।