गौतमबुद्ध नगर में 29 जून को आयोजित होगी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

15 परीक्षा केंद्रों पर होगी मुख्य परीक्षा, सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम

0 51

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में आगामी 29 जून 2025 दिन रविवार को 15 केंद्रों पर होने वाली सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-3 मुख्य परीक्षा-2025 को जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण एवं सुचीता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारीगण अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का बहुत ही अहम योगदान होता है, इसीलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की गई निर्देश पुस्तिका का बहुत ही गहनता के साथ अध्ययन समय रहते कर ले एवं संबंधित अधिकारीगण समय से अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, यदि कोई भी मूलभूत सुविधा, सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा हो तो तत्काल उसको सही कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों हेतु पीने योग्य शीतल जल, शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ रखा जाए एवं परीक्षा केंद्रों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रहे।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाए, कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल फोन, टैबलेट, पेनड्राइव, हार्ड डिस्क, डाटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, एयरफोन, कलाई घड़ी, एटीएम कार्ड, कोई विद्युत सामग्री या तार, कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणिया ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स व किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को लेकर परीक्षा केंद्र में अंदर ना लेकर जाएं, ताकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराया जा सके।

बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिनिधि द्वारा इस अवसर पर बैठक में उपस्थित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को मानकों के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने की विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी न्यायिक जेवर विवेक भदोरिया, तहसीलदारगण, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक व जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:37