इंदौर। बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) एक बार फिर अपनी जुबान फिसलने और विवादित बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला तब ज्यादा गंभीर हो गया , जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में “वीडी शर्मा जिंदाबाद, हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद” बोल दिया और जब इस बयान को पत्रकारों ने रिकॉर्ड किया तो उन्होने माफी मांगने की बजाय उल्टा पत्रकारों को ही धमकी दे डाली , कि इसे डिलीट कर देना नहीं तो मैं ठीक कर दूंगा.

पूरा मामला बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से जुड़ा है। यहां नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई थी। इसी प्रेस वार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए साथियों के संदर्भ में कहा- “कुछ कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता जुड़े हैं। सब कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम सब बैठे थे। उन्होंने कहा कि हम तो कभी कांग्रेस में सोच भी नहीं सकते कि कोई पर्ची आएगी, खुल जाएगी, कोई जिंदाबाद-मुर्दाबाद नहीं होगा। कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे, अब हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोल रहे हैं। ये अनुशासन हमने कहीं नहीं देखा।” उनकी इस टिप्पणी पर बगल में बैठे विधायक मधु वर्मा ने तुरंत टोका।