कराची का शॉपिंग मॉल अब भी उगल रहा शव, 5 दिन पहले लगी थी आग, अब तक 55 की मौत

0 1,377

कराची : पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची का एक शॉपिंग मॉल घटना के पांच दिन बाद तक शव उगल रहा है। इस घटना में मरने वालों की आधिकारिक संख्या कम से कम 55 हो गई है। राहतकर्मी अभी भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। शनिवार को लगी इस आग के दौरान बड़ी संख्या में लोग मॉल में मौजूद थे। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहत कर्मी अभी भी शवों को निकालने में लगे हुए हैं। कराची के दक्षिणी जिले के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शनिवार रात से लेकर अभी तक कुल 55 शव बरामद किए जा चुके हैं। डीएनए टेस्ट (DNA test) के जरिए इन शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार की धीमी राहत और बचाव प्रक्रिया की वजह से लोगों के बीच में आक्रोश का माहौल है। इन 55 लोगों के अलावा अभी 50 से ज्यादा परिवारों ने अपने लापता रिश्तेदारों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल सौंपा है। स्वास्थ्य अधिकारी सुमैया सईद ने कहा कि डीएनए मिलान के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

अपने पिता और भाई को खोज रहे फराज अली ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि वह पिछले पांच दिनों से अपने परिजनों के इंतजार में हैं। सरकार की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक राहत कार्य को करते हुए पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी काम चल रहा है। अब तो बस यही चाहते हैं, कि जल्दी से जल्दी शव बरामद हों और वह उनके परिवारों को सौंप दिए जाएं।

गौरतलब है कि इस वीभत्स घटना के बाद प्रांतीय सरकार ने भी प्रत्येक मृतक परिवार के लिए और 1200 दुकानदारों के लिए भी मुआवजे की घोषणा की है। कराची के बाजाजरों और फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं आम हैं, क्योंकि यहां की इमारतों में बुनियादी ढांचे की हालत खराब है। हालांकि, इतनी बड़ी आग की घटना दुर्लभ मानी जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.