मुंबई: कैटरीना कैफ आज हिंदी सिनेमा की सबसे चमकदार हस्तियों में शुमार हैं। उन्होंने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ था। वह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं और मां सुजैन एक ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता। माता-पिता के अलग हो जाने के बाद कैटरीना और उनके सात भाई-बहनों की परवरिश अकेले मां ने की। इस सफर में चुनौतियां भले रही हों, लेकिन कैटरीना ने कभी हार नहीं मानी।
कैटरीना कैफ आज हिंदी सिनेमा की सबसे चमकदार हस्तियों में शुमार हैं। कैटरीना ने अपनी मासूम मुस्कान और मेहनती जज़्बे के बल पर बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी ख्वाहिश हर नवोदित कलाकार करता है। फैंस उन्हें ‘बार्बी डॉल’ कहकर प्यार जताते हैं। लंदन में एक फैशन शो के दौरान कैजाद गुस्ताद ने उन्हें फिल्म ‘बूम’ में कास्ट किया। भले ही ये फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन इंडस्ट्री ने उनकी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस को नोटिस करना शुरू कर दिया। इसके बाद ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
कैटरीना की फिल्मी करियर
कैटरीना ने ‘एक था टाइगर’, ‘धूम 3’, ‘बैंग बैंग’, ‘राजनीति’ और ‘जब तक है जान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। ‘शीला की जवानी’, ‘चिकनी चमेली’ और ‘कमली’ जैसे डांस नंबर्स से उन्होंने आइकॉनिक स्टेटस हासिल किया। उन्होंने एक्टिंग स्किल्स को भी लगातार निखारा। फिल्म ‘न्यूयॉर्क’, ‘जीरो’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया और उन्हें कई अवॉर्ड्स व नॉमिनेशन भी मिले।
कैटरीना की लाइफ
2019 में उन्होंने अपना ब्यूटी ब्रांड K-beauty लॉन्च किया और कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी बनीं। कैटरीना अपनी मां की संस्था ‘रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया’ से भी जुड़ी हैं, जो वंचित बच्चों के लिए काम करती है। कैटरीना ने साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थानी के सवाई माधोपुर में अभिनेता विक्की कौशल के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों की जोड़ी को फैंस आज भी वी #Vickat के नाम से खूब प्यार करते हैं।