कांवड़ यात्रा: 10 जुलाई की रात 12 बजे से यूपी के इन हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन, देखें लिस्ट

0 49

लखनऊ: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जनपद में दूसरे राज्य व पड़ोसी जनपदों से आने वाले भारी और कमर्शियल वाहन 10 जुलाई की रात 12 बजे से 24 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। 15 जुलाई की रात 12 बजे से हल्के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। दिल्ली-सहानपुर हाईवे पर ककड़ीपुर से डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट तक 51 कट बंद किए जाएंगे। ककड़ीपुर, निवाड़ा, भद्दल, डूंडाहेड़ा, बालैनी हिंडन आदि चौकियों पर बैरियर लगाकर वाहनों की रोका जाएगा।

टीआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को मुख्य पर्व शिवरात्रि को मंदिर परिसर में कांवड़ियों को संख्या बढ़ने के दृष्टिगत आवश्यकता पड़ने पर बुद्धसैनी, नवादा, बालैनी मार्ग को कंटेंजेंसी मार्ग रूट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मागों का प्रयोग करें। यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9012668666 है।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे
दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा की ओर जाने वाला यातायात निधर्धारित अवधि में शामली से करनाल, पानीपत, सोनीपत एनएच-1 होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेगा। इसी तरह दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर व नोएडा से बागपत की और आने वाला यातायात मवीकलां ईपीई कट से जनपद में आगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर सोनीपत, पानीपत, करनाल होते हुए अपने गंतव्य पर भेजा जाएगा।

मेरठ-बागपत हाईवे
बागपत से मेरठ की ओर जाने वाला यातायात निर्धारित अवधि में बागपत के राष्ट्र वंदना चौक से मवीकलां कट ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। इसी तरह मेरठ से हरियाणा की ओर जाने वाला यातायात इंस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से सोनीपत के कुंडली होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।

हिंडन पुल चौकी से बागपत में प्रवेश करने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित
मेरठ से रोहटा-खिवाई-कल्याणपुर पुरा महादेव मार्ग पर आने वाले कांवड़ियों श्रद्धालुओं के वाहनों को कल्याणपुर स्थित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। हिंडन नदी पुल से पुरा महादेव मंदिर की ओर आने की किसी भी वाहन को अनुमति नहीं मिलेगी।

बड़ौत मेरठ हाईवे
मेरठ की और जाने वाले वाहनों को मुख्य सड़क पर बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम एवं मेरठ से बड़ौत की और आने वाले वाहनों को खिवाई तिराहा बरनावा पर रोका जाएगा।

बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग
दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व हरियाणा की ओर जाने वाला यातायात निर्धारित अवधि में शामली के करनाल, पानीपत सोनीपत, एनएच-1 होते हुए अपने गंतव्य पर भेजे जाएगे। इसी तरह सोनीपत, से निवाड़ा होते हुए मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर को जाने वाला यातायात बहालगढ़ से पानीपत, करनाल, यमुनानगर, एवं मेरठ, हापुड़ को जाने वाला यातायात बहालगढ़ से राई, ईपीई होते हुए अपने गंतव्य पर भेजे जाएंगे। निवाड़ा से आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:13