नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजे कल आने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां अलर्ट मोड में हैं। इस बीच विधायकों की खरीद फरोख्त की संभवानाओं के मद्देनजर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व सीएम केजरीवाल करेंगे। बैठक का समय 11 बजे तक किया गया है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले आरोप लगाया था कि भाजपा की तरफ से आप 16 प्रत्याशियों ऑफर दिया गया है।
एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि ज्यादातर एक्जिट पोल में भाजपा को बहुमत दिया गया है। हालांकि कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि आम आदमी पार्टी बहुमत हासिल कर लेगी, लेकिन सीटों की कम हो जाएगी। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा ऑपरेशन लोटस की तैयारी में है।
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा पहले ही भाजापा पर विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया जा रहा है। आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर एक नंबर की फोटो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि इस नंबर से भाजपा की तरफ से ऑफर दिया गया है। मुकेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा।मुझे इस नंबर से फ़ोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूँ कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूँगा।”
इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा कि “अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!” इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आप के 16 विधायकों को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।”