गणतंत्र दिवस पर दिल्ली दहलाने की साजिश, हरियाणा से खालिस्तान समर्थक को किया गिरफ्तार

0 186

जींद : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले के सफीदों कस्बे से एक खालिस्तान समर्थक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी कुलदीप उर्फ कालू (36) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, कुलदीप ने पाकिस्तान में बैठे बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के साथ मिलकर दिल्ली में धमाके की साजिश रची थी। हाल ही में लुधियाना से गिरफ्तार किए गए दो खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ के दौरान कुलदीप का नाम सामने आया था। इसके बाद सोमवार को लुधियाना पुलिस की टीम सफीदों पहुंचीं और वार्ड नंबर पांच से उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कुलदीप लंबे समय से खालिस्तानी विचारधारा से जुड़ा हुआ था। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर खालिस्तानी समर्थकों के फोटो और फोन नंबर भी साझा कर रखे थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि कुलदीप वर्ष 2019 में डंकी रूट के जरिये अमेरिका गया था। वहां सीमा पार करते समय अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसे करीब 10 माह तक जेल में रहना पड़ा। वर्ष 2020 में जेल से रिहा होने के बाद वह भारत लौट आया। कुलदीप पर सफीदों में वर्ष 2016 में एक सड़क दुर्घटना का मामला भी दर्ज है। वह सफीदों में अपने परिवार पत्नी, दो बच्चों, माता-पिता, दादी और एक अविवाहित बहन के साथ रह रहा था तथा खेती-बाड़ी करता था।

सफीदों क्षेत्र का नाम पहले भी खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ चुका है। अप्रैल 2024 में सफीदों के रोहड़ गांव निवासी और बब्बर खालसा टाइगर फोर्स के सक्रिय सदस्य रतनदीप की पंजाब के नवांशहर जिले के बलाचौर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रतनदीप पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप थे। उस पर पाकिस्तान से भारत में आरडीएक्स भेजने, वर्ष 1999 में चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में आरडीएक्स प्लांट करने तथा वर्ष 2010 में अमृतसर में हुए आरडीएक्स धमाके में शामिल होने के आरोप थे। पंजाब पुलिस ने उसे आतंकी घोषित कर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। सितंबर 2014 में उसे गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था जबकि दिसंबर 2019 में वह अधिकांश मामलों में बरी हो गया था।

कुलदीप उर्फ कालू के अलावा पुलिस ने हरविंदर उर्फ रंधा, कुलवंत, अवतार सिंह, करणवीर, हर्षदीप उर्फ हर्ष, भूपेंद्र उर्फ भिंडरा, पुरुषोतम उर्फ पम्मा, वाधवा सिंह उर्फ बबर और गुरमीत सहित कुल 10 आतंकियों के पोस्टर दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए हैं। दिल्ली सहित अन्य राज्यों की पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन आतंकियों के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.