कनाडा में खालिस्तानी समर्थित ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, 47.9 मिलियन डॉलर की कोकीन जब्त, भारत के खिलाफ रच रहे थे साजिश
नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों और नार्को-आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ है। पील क्षेत्रीय पुलिस ने ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ के तहत अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती करते हुए 479 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 47.9 मिलियन डॉलर बताई गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में सात भारतीय मूल के लोगों सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को ब्रैम्पटन स्थित ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत की सुनवाई की गई।
जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क अमेरिका से कनाडा तक के वाणिज्यिक ट्रकिंग मार्गों का इस्तेमाल कर तस्करी करता था। इसके संबंध मैक्सिकन ड्रग कार्टेल्स और अमेरिका स्थित डिस्ट्रीब्यूटरों से भी थे। पुलिस ने इसके साथ ही दो अवैध लोडेड सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन भी जब्त की हैं। ओंटारियो के सॉलिसिटर जनरल माइकल एस. केर्ज़नर ने प्रोजेक्ट पेलिकन की सराहना करते हुए कहा, “यह ऑपरेशन इस बात का प्रमाण है कि जब हमारी पुलिस को आवश्यक संसाधन और उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं, तो वे हमारे समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम होती है।”

भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, जब्त ड्रग्स से होने वाली आय का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था। इसमें विरोध प्रदर्शन, लोगों को जुटाना और हथियारों के लिए फंडिंग जैसी गतिविधियां शामिल थीं। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ISI समर्थित एक योजना के तहत कनाडा स्थित खालिस्तानी समूहों को मैक्सिकन कोकीन की तस्करी के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही थी।