केएल राहुल ने खुद तोड़ी संन्यास की चुप्पी, रिटायरमेंट की अटकलों पर किया बड़ा खुलासा

0 423

नई दिल्ली। टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर पिछले कुछ समय से क्रिकेट से संन्यास की अटकलें तेज थीं। टेस्ट और वनडे टीम में लगातार खेल रहे राहुल टी20 इंटरनेशनल से बाहर जरूर हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद अपने भविष्य को लेकर स्थिति साफ कर दी है। राहुल ने स्वीकार किया कि उनके मन में एक समय रिटायरमेंट का ख्याल आया था, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस विचार को टाल दिया है।

राहुल के मन में आया था संन्यास का विचार
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ बातचीत में केएल राहुल ने खुलासा किया कि कुछ समय पहले उनके दिमाग में क्रिकेट छोड़ने का ख्याल जरूर आया था। हालांकि उन्होंने महसूस किया कि अभी उनके करियर में काफी कुछ बाकी है, इसलिए उन्होंने खेलना जारी रखने का फैसला किया। राहुल ने कहा कि फिलहाल वह अपने रोल और जिम्मेदारियों का आनंद ले रहे हैं।

टेस्ट में ओपनर, वनडे में फिनिशर की भूमिका
केएल राहुल इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्हें फिनिशर की भूमिका सौंपी गई है। इसके साथ ही विकेटकीपिंग का भार भी राहुल बखूबी संभाल रहे हैं, जिससे उनकी टीम में उपयोगिता और बढ़ गई है।

राहुल बोले- रिटायरमेंट कोई मुश्किल फैसला नहीं
राहुल ने बातचीत के दौरान कहा कि रिटायरमेंट का फैसला उनके लिए कभी मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी खुद के साथ ईमानदार होता है, तो सही समय पर फैसला अपने आप आसान हो जाता है। हालांकि उनका मानना है कि उनके संन्यास का वक्त अभी दूर है।

टेस्ट और वनडे में मजबूत रहा है रिकॉर्ड
1992 में जन्मे केएल राहुल इस समय 33 वर्ष के करीब हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक 67 मैच खेल चुके हैं और चार हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल ने 94 मैचों में 3360 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। दोनों ही फॉर्मेट में वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं।

टी20 टीम से बाहर, लेकिन IPL में सक्रिय
केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 72 मैचों में 2265 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि इंटरनेशनल टी20 से दूर रहने के बावजूद राहुल आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और टीम की जरूरत के अनुसार अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.