नई दिल्ली। हमारे जीवन में पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं का भी बड़ा महत्व होता है. जीव-जंतु, पशु, पक्षी ना सिर्फ पृथ्वी को संतुलित रखने में महत्वपूर्ण होते हैं, बल्कि ये भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर भी संकेत देते हैं. धार्मिक शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है. अक्सर हमारे घर पर पक्षियों का आना-जाना लगा रहता है. कुछ पक्षी हमारे घर पर घोंसला बनाकर रहने लगते हैं. शास्त्रों के अनुसार, पक्षियों का घोंसला बनाना शुभ या अशुभ माना जाता है. तो चलिए आज जानते हैं कबूतर का घर पर घोंसला बनाना शुभ होता है या अशुभ.
कबूतर का घर में आना सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है, परंतु अगर कबूतर घर पर किसी कोने में घोंसला बनाकर रहने लगे तो यह अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपके घर दरिद्रता आने वाली है. आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए घर में कबूतर को घोंसला नहीं बनाने देना चाहिए. पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो कबूतरों को दाना खिलाना चाहिए. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है और जीवन में तरक्की मिलती है. घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

अक्सर आपने लोगों को घर की छतों पर कबूतर को दाना डालते हुए देखा होगा. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. कबूतरों को दाना हमेशा घर के आंगन में ही डालना चाहिए. जिससे राहु ग्रह का दोष दूर होता है. इस प्रकार लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए आपको हमेशा कबूतरों को दाना खिलाना चाहिए. इससे आपके परिवार में सुख शांति बनी रहती है और परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है. साथ ही बुध ग्रह मजबूत बनता है और राहु ग्रह भी शांत रहता है.