सोने की कीमत में फिर आया बदलाव, जानिए क्या है 3 जून का भाव

0 133

मुंबई: सोने की कीमत में पिछले कुछ समय से गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला है। मुंबई में 3 जून 2025 को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 90,610 रुपये का मिल रहा है, जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 100 रुपये का उछाल आया है।

मंगलवार 3 जून को सोना हरे निशान के साथ खुला। दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने का भाव क्रमशः 90,760 और 99,060 रहा। दिल्ली में आज सोने के भाव में 600 रुपये की तेजी है। हालांकि, एमसीएक्स पर सोना 0.26 प्रतिशत सस्ता होकर प्रति 10 ग्राम 97,701 रुपये की दर से बिक रहा है।

प्रमुख शहरों में सोने का भाव
भोपाल में 24 कैरेट सोना 94,820 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 90,300 रुपये की दर से बिक रहा है। जयपुर में 22 कैरेट सोना 90,760 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,000 रुपये के भाव से बिक रहा है। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 90,660 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये की दर से बिक रहा है। पटना की अगर बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 90,660 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये की दर से बिक रहा है। हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 90,610 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है।

क्यों महंगा हुआ सोना
मंगलवार को सोने की कीमत में उछाल इसलिए आया क्योंकि दुनियाभर में राजनीतिक और व्यापारिक तनाव बढ़ते हुए नजर आया। जब भी दुनिया में कहीं युद्ध या संकट के बादल छाते हैं तो निवेशक अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए सोने में निवेश करना पसंद करते हैं। इसके अलावा ट्रंप के लगातार अलग-अलग टैरिफ का ऐलान करने के चलते पिछले कुछ समय में डॉलर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसलिए निवेशक सोना खरीदने में पहले की तुलना में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं।

कैसे तय होता है सोने का भाव
भारत में सोने का भाव कई चीजों को मिलाकर तय होता है। जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। भारत में सोना केवल निवेश का जरिया नहीं है। भारत में सोने को किसी भी शादी-ब्याह या पर्व-त्योहार के लिए काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा, परिवार में सोने का होना अच्छा माना जाता है। इसलिए भारतीय सोना खरीदना पसंद करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:35