High Court Vacancy 2025: हाईकोर्ट में ग्रैजुएट फ्रेशर्स के लिए 367 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता

0 325

Gauhati High Court Vacancy 2025: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए बहुत बड़ी जॉब अपडेट है। गुवाहाटी हाइकोर्ट की ओर से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 तय की गई है। एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 367 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास न्यूनतम 3 (तीन) महीने की अवधि का कंप्यूटर नॉलेज सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थी को असम राज्य की राजभाषा (असमिया) का ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास असम राज्य के लिए वैलिड रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।

आयु सीमा-
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Gauhati High Court Vacancy 2025 Notification Link

आवेदन शुल्क-
एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.