केरल : सिंगापुर के मालवाहक जहाज में लगी आग, अलर्ट पर कोच्चि और कोझिकोड के अस्पताल

0 154

कोझिकोड । भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने सोमवार को सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज ‘वान हाई 503’ के 18 क्रू मेंबर्स को बचा लिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केरल तट से करीब 70 नॉटिकल माइल्स दूर इस मालवाहक जहाज में आग लग गई थी।

जहाज में आग लगने की घटना केरल के बेपोर-अझिकाल तट से दूर अरब सागर में हुई। कंटेनर जहाज के 18 क्रू मेंबर्स अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए, जिन्हें सुरक्षित बचाने के बाद, जहाज के फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के चार क्रू मेंबर्स का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें जहाज के ऊपरी डेक पर आग धधकती हुई देखी जा सकती है।

भारतीय तटरक्षक बल के अलर्ट करने के साथ ही कोझिकोड और कोच्चि के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। नौ जून सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से कंटेनर जहाज के डेक पर विस्फोट की जानकारी मिली। यह जहाज 7 जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसकी लंबाई 270 मीटर और गहराई 12.5 मीटर थी।

इस बीच कोच्चि और मंगलुरु से डोर्नियर एयरक्राफ्ट और तटरक्षक बल तथा नौसेना के जहाज घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बेपोर बंदरगाह के अधिकारी कैप्टन के. अरुण कुमार ने बताया कि कुछ कंटेनर्स में ज्वलनशील तरल पदार्थ और ठोस पदार्थ और टॉक्सिक पदार्थ भी थे। बचाए गए क्रू मेंबर्स को बेपोर लाया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार इस क्रू में कोई भी भारतीय नहीं है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.