पटनाः राष्ट्रीय जनता दल राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व सीएम रावड़ी के बीते रोज दादा-दाली बन गए। आज उन्होंने संयुक्त रूप से मिलकर अपने पोते यानी तेजस्वी के बेटे का नामकरण किया है। इसकी जानकारी स्वयं लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दी। हालांकि पहली बार में नाम पढ़कर लोग अचंभित रह गए।
क्योंकि नाम ही कुछ ऐसा था। लालू प्रसाद ने अपने पोते का नाम चुनने में जरूरी सावधानियां बरती हैं। यह नाम मीनिंगफुल के साथ-साथ मॉडर्न साउंड करता है। हालांकि पहली बार सुनने ऐसा लगता है, जैसे कोई मुस्लिम नाम हो, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने अपनी पोती का नाम मां दुर्गा के छठवें रूप के नाम कात्यायनी रखा है और उसके छोटे भाई का नाम इराज रखा है। उन्होंने आगे बताया कि तेजस्वी यादव और राजश्री यादने अपने बेटे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने पोस्ट में इराज नाम का मतलब भी बताया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि तेजस्वी की बेटी का जन्म नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इन नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, ऐसे में इसका नाम इराज रखा गया है। दरअसल, इराज नाम का अर्थ ‘पवन का पुत्र’ या फिर ‘पवन से उत्पन्न’ होता है। इराज एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ फूल और प्रसन्नता भी है।
मालूम हो कि तेजस्वी यादव मंगलवार यानी 27 मई को दोबारा पिता बने। पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। खुद तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले तेजस्वी यादव के घर नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी अष्टमी को बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी के नाम पर रखा गया था।