मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पर पलटा ट्रेलर, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

0 297

भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर शादी समारोह से लौट रही कार पर पलट गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान मेघनगर थाना क्षेत्र के सजेली फाटक के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर इनकी कार पर आकर पलट गया। मरने वालों में 2 पुरुष, तीन महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं। दो बच्चे घायल भी हुए हैं। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

देर रात झाबुआ में हुई घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। इसके बाद घटना में मृत लोगों के शव निकाले गए। हादसे में दो बच्चे घायल भी हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर गांव में रहने वाले आसपास के लोग भी पहुंच गए थे। उन्हीं लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी थी।

क्रॉसिंग के पास वैन पर पलटा ट्रेलर
बताया जा रहा कि ट्रेलर मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज को पार कर रहा था तभी वह अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसा करीब 3 बचे के आसपास होना बताया जा रहा है। गांव मानपुर से आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर वापस घर लौट रहे थे तभी सजेली फाटक के पास हादसे का शिकार हो गया। परिवार उन्डीखाली शिवगढ़, देवगढ़ का रहने वाला था।

राजस्थान से सीमेंट लादकर जा रहा था ट्रेलर
तेज रफ्तार बड़ा ट्रेलर राजस्थान से सीमेंट लादकर जा रहा था। इस दौरान वह निर्माणाधीन रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरते समय वह असंतुलित होकर एक कार पर पलट गया। कार में कुल 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे और अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार लोग उसमें दबने से ही दम तोड़ दिए। घटना में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चियां घायल हुई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.