Beautiful Villages in India: भारत में बसे हर एक गांव की खूबसूरती और इमारतें प्राचीन भारत की याद दिलाते हैं। हम चाहे कितने भी बड़े व्यक्ति बन जाएं या फिर शहरों में जीवन बिताने लगें लेकिन गांव के मिट्टी, पेड़ की छांव, कुएं का पानी और मौज मस्ती में काटे हुए दिन जरूर याद आते हैं। शहरों की चकाचौंध से दूर गांव अपने शांत और प्राकृतिक वातावरण से घिरा होता है और यही चीज गांव को खास बनाती है। गांव में धीमी रफ्तार में समय चलता है और वहीं शहरों में समय मेट्रो ट्रेन की तरह दौड़ता है। पहाड़ों की खूबसूरती, नदियों का बहाव आदि खूबसूरती को देखने के लिए अब लोग वापस से गांव की ओर जाने लगें।
आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर शहरों की तेज रफ्तार से दौड़ती जिंदगी नहीं बल्कि सुकून भरे पल बिताने को मिलेंगे। इन गांव की सुंदरता आपको मोहित कर देगी जिसके बाद आप यहां से वापस नहीं जाना चाहेंगे।
किब्बर
स्पीति घाटी में स्थित किब्बर गांव अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह दुनिया का एकमात्र ऊंचा गांव है जो सड़कों से जुड़ाव रखता है। इस गांव की आबादी ज्यादा नहीं है। यहां पर सिर्फ 80 घर हैं लेकिन इनकी बनावट पर आपका दिल आ जाएगा। इस गांव के हर घर में ईंट नहीं बल्कि पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। यहां पर पुराना मठ भी है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। पहाड़ों पर बसा यह गांव पर्यटकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है।
प्रागपुर
यह एक बहुत ही पुराना गांव है जो ऐतिहासिक इमारतों से समृद्ध है। यहां घर किले और हवेलियों जैसे बने हुए हैं। पर्यटकों को यह चीज इस गांव की ओर खींचती है। इसे भारतीय गांव की सांस्कृतिक धरोहर भी कहा जा सकता है। माना जाता है कि इस गांव की स्थापना 16वीं सदी में हुई थी। यहां पर पर्यटक आना पसंद करते हैं।

मट्टम
तमिलनाडु में स्थित मट्टम गांव सूर्यास्त देखने के लिए बहुत ही प्यारी जगह है। यह गांव समुद्र तट के पास स्थित है जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यहां पर स्थानीय लोग मछली पकड़ने का काम करते हैं। यहां पर लोग सुकून की तलाश में आते हैं क्योंकि यहां का वातावरण बहुत शांत है। इस जगह पर पार्टनर के साथ ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।
मलाना
हिमाचल प्रदेश का मलाना गांव भीड़भाड़ से दूर है जिसकी वजह से यहां पर काफी शांति रहती है। मलाना कुल्लू घाटी का एक प्यारा सा गांव है। जहां से आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे। यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच का है।