ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका, अब भारत में बनेंगे आईफोन

0 214

नई दिल्‍ली : ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में मेड इन इंडिया का डंका बजेगा। अमेरिकियों के हाथों में ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि चीन में बने आईफोन अभी भी अमेरिकी शिपमेंट का बड़ा हिस्सा हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन के जवाबी टैरिफ के बाद भारत में उत्पादन बढ़ा है।

एप्पल ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई की रिपोर्ट दी, लेकिन कुक ने चेतावनी दी कि मौजूदा टैरिफ की वजह से कंपनी को इस तिमाही में 90 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, “हम टैरिफ के असर का सही अंदाजा नहीं लगा सकते, क्योंकि तिमाही खत्म होने से पहले और टैरिफ लग सकते हैं। अगर मौजूदा टैरिफ दरें नहीं बदलतीं तो हमारी लागत में 90 करोड़ डॉलर का इजाफा होगा।”

पिछले साल एप्पल ने भारत में 22 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन असेंबल किए, जो पिछले साल के मुकाबले 60% ज्यादा है। यह कदम कंपनी के चीन को मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में छोड़ने की रणनीति को दिखाता है। ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे उत्पादों को फेंटेनाइल मुद्दे पर चीन पर दबाव बनाने के लिए लगाए गए 20% अलग टैरिफ से अस्थायी छूट दी थी, लेकिन यह छूट अब खत्म हो गई है। भारत के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की 8% हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के उत्पादों की बिक्री (ज्यादातर आईफोन) लगभग 8 अरब डॉलर तक पहुंच गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.