प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे। यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। सीएम योगी उनके साथ हैं। वह करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। वह साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी मोटर बोट से सीएम योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई माला थी। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। पीएम अब संगम में ही गंगा पूजन करेंगे।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान के जरिए बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनो उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। इसके पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। जिसके बाद वहां से बोट के जरिए वह से संगम पहुंचे।

इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे पीएम मोदी
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को यहां आए थे। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे। वहां से वे बोट से मेला क्षेत्र आए। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने गंगा पूजा कर देश की कुशलता की कामना की। वह त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के केंद्र 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों सहित कुल 26 संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक कार्यक्रम
पीएम मोदी के दौर से पहले, पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है। यह दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करता है। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री ने दिखाई है। इसके अनुरूप, पीएम मोदी ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।