पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में कलेक्टर कार्यालय को मंगलवार तड़के बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस को परिसर खाली कराना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6.23 बजे कलेक्ट्रेट के आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि परिसर में आरडीएक्स लगाया गया है और उसमें अपराह्न 3.30 बजे विस्फोट होगा।
पूरा परिसर कराया खाली
जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी शुरू की। पाटिल ने बताया कि कलेक्ट्रेट में मेटल डिटेक्टर के साथ टीम तैनात की गई हैं और एहतियात के तौर पर क्यूआरटी दस्ते की मांग की गई है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे परिसर को खाली करा लिया गया और तलाशी जारी है।

राजस्थान के 3 जिला कलेक्ट्रेट को भी मिली धमकी
वहीं, आपको बता दें कि राजस्थान के टोंक, राजसमंद और पाली जिला कलेक्ट्रेट को भी आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीनों कलेक्ट्रेट को मेल से धमकी दी गई जिसके बाद हड़कंप मच गया और प्रशासन अलर्ट हो गया है। टोंक जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार पूरी तरह बंद किया गया। कलेक्ट्रेट में बैठे कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाला गया।