पृथ्वी शॉ को लेकर महाराष्ट्र के सलेक्टर्स ने किया बडा खुलासा, कहा- बल्लेबाजी पर कभी…

0 94

Maharashtra Selector On Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने कुछ दिन पहले ही मुंबई टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र के लिए पहले ही मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने शतकीय पारी खेली। शॉ को बदलाव का फायदा भी दिखने लगा। पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। अपने खास अंदाज़ और आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ उन्होंने 111 रन बनाए। जो न सिर्फ महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में लेकर गया, बल्कि उनके लिए भी एक बड़ी उपलब्धि रही। लंबे समय से वह संघर्ष कर रहे थे, जिससे उनके करियर को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद उन्होंने TNCA प्रेसिडेंट्स इलेवन के खिलाफ 96 गेंदों में 66 रन बनाकर दिखा दिया कि रन बनाने की उनकी भूख और गेंदबाज़ों पर हावी होने की ताकत अभी भी कायम है।

महाराष्ट्र के चयनकर्ता ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्य चयनकर्ता अक्षय डरेकर महाराष्ट्र में पृथ्वी शॉ की शुरुआत से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि शॉ की बल्लेबाज़ी तकनीक और उनका नैसर्गिक टैलेंट कभी सवाल में नहीं था। उन्होंने पृथ्वी शॉ की वापसी का श्रेय उनकी फिटनेस को दिया है। शॉ ने नए सिरे से फिटनेस ध्यान केंद्रित किया।

डरेकर ने मिड-डे से कहा कि पृथ्वी सही रास्ते पर है। उनकी बल्लेबाज़ी में कभी कोई दिक्कत नहीं थी। वह अब पूरी तरह से फोकस्ड हैं और बल्ले से जवाब देने को तैयार हैं। वो अपनी फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह समर्पित हैं और नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं।

शॉ विरोधियों पर हावी होना पसंद करता है
उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि वह हमेशा आक्रामक खेलना और विरोधियों पर हावी होना पसंद करते हैं और उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपने पहले दो मैचों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी की। इन दोनों पारियों में उनका क्लास दिखा। वह बडे स्कोर बनाने के लिए बेताब हैं।

हमारा लक्ष्य है कि उसकी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर महाराष्ट्र रणजी नॉकआउट में पहुंचे। जितना बेहतर वो खेलेगा, उतना ही फायदा न सिर्फ टीम को होगा और साथ-साथ उसे भी होगा। टीम को जितना आगे लेकर जाएगा, वो अपना व्यक्तिगत लक्ष्य हासिल कर सकेगा। उसे समझ आ गया है कि आने वाला सीजन उसके लिए बेहद अहम है और वो इसे भुनाना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि बुची बाबू में दोनों पारियां बेहद अहम समय आई। साल 2024 पृथ्वी के लिए अच्छा नहीं रहा था। अपनी फिटनेस और अनुशासन के कारण उसे टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा आईपीएल 2025 में कोई टीम ने शॉ को नहीं शामिल किया। जिससे साफ हो गया कि उनका ग्राफ कितना गिर चुका था।

वापसी की ओर पृथ्वी शॉ
हालांकि, महाराष्ट्र के लिए की गई शानदार शुरुआत बताती है कि उन्होंने अब वापसी की दिशा पकड़ ली है। टीम बदलने और नए सोच के साथ उन्होंने खुद को एक नया मौका दिया है। अब जब घरेलू सीजन नजदीक है, शॉ पूरी कोशिश करेंगे कि इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए न सिर्फ अपनी पहचान फिर से बनाएं, बल्कि दुनिया को याद दिलाएं कि वो वही खिलाड़ी हैं जिन्हें कभी भारत का सबसे होनहार युवा बल्लेबाज़ माना जाता था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.