कर्नाटक के हासन में बड़ा हादसा, गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक ने भीड़ को रौंदा; 5 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

0 132

कर्नाटक के हासन में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गणेश विसर्जन के जुलूस पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया और लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ा। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 से ज्यादा घायल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे और डांस कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया।

डिवाइडर को पार कर सीधे भीड़ पर चढ़ गया ट्रक
जानकारी के मुताबिक यह हादसा हसन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे के एक तरफ हजारों की भीड़ गणेश उत्सव का जश्न मना रही थी, जबकि दूसरी तरफ से गाड़ियां गुजर रही थीं। तभी अचानक एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर को पार कर सीधे भीड़ पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मौके पर मची चीख-पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

एचडी कुमारस्वामी ने जताया दुख
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, होसहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। इसमें कई श्रद्धालुओं ने जान गंवाई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही राज्य सरकार से अपील की कि सभी घायलों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.