जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, 6 दिन में 300 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
ओवरग्राउंड वर्करों, पूर्व आतंकियों और अलगाववादी संगठनों से जुड़े 130 से अधिक लोग एहतियातन गिरफ्तार
श्रीनगर: आतंकियों और अलगाववादी नेटवर्क के खिलाफ अपने सतत अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने गुरुवार को घाटी के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 370 स्थानों पर छापेमारी की गई और लगभग 130 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया। तलाशी अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े साहित्य, वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज़ और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है, जो जांच एजेंसियों के लिए अहम सुराग साबित हो सकती है।
संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी का यह व्यापक अभियान घाटी के हर जिले, शहर और कस्बे में पिछले छह दिनों से लगातार जारी है। सभी ऑपरेशनों की निगरानी संबंधित जिला पुलिस प्रमुख कर रहे हैं। श्रीनगर में करीब 30 स्थानों पर तलाशी ली गई, जहाँ से आठ लोगों को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बारामुला जिले में 22 घरों और अन्य परिसरों की तलाशी ली गई, जिनसे कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
जिले में 16 स्थानों पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया। कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में पुलिस ने 40 जगहों पर तलाशी लेते हुए करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, शोपियां में 75, अनंतनाग में 30, अवंतीपोरा में 25, पुलवामा में 60, गांदरबल में 20 और कुलगाम में 55 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इन सभी संयुक्त छापेमार कार्रवाइयों में अब तक लगभग 130 लोगों को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 26 लोग बारामुला जिले में पकड़े गए हैं।
