सूरत। गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट (Raj Textile Market) में बुधवार सुबह भीषण आग (Fire) लगने से अफरा-तफरी मच गई। धुएं और तेज लपटों को देखते हुए लगभग 22 फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए, जबकि 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

सूरत फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि सुबह 7:14 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली, जिसके बाद नजदीकी तीन फायर स्टेशनों डुंभाल, डिंडोली और मांडरवाजा से टीमें तुरंत भेजी गईं। उन्होंने बताया कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पूरा मार्केट बिल्डिंग घने धुएं से ढका हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को ब्रिदिंग एपरेटस पहनकर अंदर जाना पड़ा।