घर में आसान विधि के साथ बनाएं आंवले की चटनी, शरीर से छान देगी यूरिक एसिड

0 55

Amla Chutney easy Recipe: आयुर्वेद में कई बीमारियों का इलाज छिपा है जिसके बारे में शायद ही कम लोगों को जानकारी होती है। सेहत के लिए हमें अच्छी आदतें और डाइट को अपनाना जरूरी होता है। इसमें यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या सबसे ज्यादा सुनने के लिए मिलती है। इस बीमारी में शरीर में अगर यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो काफी दर्द होता है। आंवला इस समस्या के लिए जरूरी समाधान होता है। आंवले की चटनी का सेवन अगर आप इस समस्या में करते है तो आपकी सेहत को काफी फायदे मिलते है। आज हम आपको इस खास तरह की चटनी बनाने की रेसिपी के बारे में बता रहे है जिसे आप घर में आसानी से बना सकते है।

जानिए आंवला की चटनी बनाने की खास विधि
क्या चाहिए आवश्यक सामग्री

आंवला – 2 से 3
हरी मिर्च – 2
लहसुन – 4 से 5 कलियां
हरा धनिया – 1 कप
जीरा – आधा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
जानिए बनाने का तरीका
सबसे पहले आंवले को धोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।
अब लहसुन की कलियों को छील लें।
इसके बाद सभी सामग्री को मिक्सी जार में डालें और अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।
तैयार चटनी को आप रोटी, परांठे या किसी भी डिश के साथ खा सकते हैं।
इस आंवले की चटनी को आप आसानी से नियमित रूप से खा सकती है। इसका सेवन करने से फायदा मिलता है।

यूरिक एसिड को करें कंट्रोल
जैसा कि, हमने बताया आंवले की चटनी फायदेमंद होती है जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करती है। इसके लिए एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद तत्व काम करते हैं, दरअसल आंवले में प्रचुर मात्रा में औषधीय गुण पाएं जाते है। आंवले की चटनी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं। आंवले में डिटॉक्सिफाइंग गुण भी होते हैं, जिससे यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों और प्यूरीन को बाहर निकालने में मददगार होता है। इसके नियमित सेवन से गठिया की समस्या से भी राहत मिल सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.