नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से प्रिसिपल पद के लिए ढेरों वैकेंसी निकाली गई हैं। ऐसे में टीचिंग क्षेत्र से जुड़े कैंडिडेट्स के लिए यह सुनहरा मौका है। यह भर्ती यूपी टेक्निकल एजुकेशन के अंतर्गत की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है।
शिक्षा के क्षेत्र में अपने करिअर को नई ऊचाइयां देने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए UPSC की ओर से निकाली गई भर्ती में बढ़िया मौका है। अच्छे सैलरी पैकेज के साथ उच्च पद पर काम करने का भी मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए आयु सीमा भी ऐसी है कि एक्पीरियंस कैंडिडेट ही प्रिफर होंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 30 वर्ष से अधिकतम 50 वर्ष तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
21 पद पर होंगी भर्तियां, आवेदन फीस भी निर्धारित
यूपीएससी की ओर से प्रिंसिपल के कुल 21 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट कभी भी आवेदन कर सकते हैं। जनरल कैंडिडेट्स, ईडब्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन फीस 205 रुपये, एससी-एसटी के लिए 105 रुपये और पीएच अभ्यर्थी 25 रुपये आवेदन फीस भरकर अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी और सेलेक्शन प्रोसेस
प्रिंसिपल के 21 पदों पर चयन के लिए सेलेक्शन प्रोसेस को दो हिस्सों में बांटा गया है। कैंडिडेट को भर्ती परीक्षा में पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा। लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट ही इन पदों पर आसीन होंगे। इसके अलावा प्रिसिपल पद के लिए पैकेज भी शानदार है। लेवल 13 के मुताबिक चयनित कैंडिडेट को 1,13,400 रुपये से 2,04,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
रजिस्ट्रेशन के कैंडिडेट otr.pariksha.nic.in पर जाकर ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें।
फिर आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर online recruitment application for various recruitment posts पर क्लिक करें।
फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर पंजीकरण कर लें।
लॉग इन के जरिए एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें और प्रिंट लेकर रख लें।
करिअर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां करें आवेदन
ये है जरूरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
AICTE से सर्टिफाइड डिप्लोमा कोर्स में बैचलर या मास्टर डिग्री हो।
पीएचडी के साथ कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस जरूरी है।
HOD लेवल पर कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस हो।
टीचिंग क्षेत्र में कम से कम 20 साल का एक्सपीरियंस हो।