मथुरा: यूपी के मथुरा में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णानगर स्थित रामनगर में बुधवार शाम युवक ने अपनी महिला दोस्त से विवाद होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने इकट्ठा किए। मृतका के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया, मोनिका कृष्णानगर स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी। दुकान पर फतेहपुर सीकरी (आगरा) निवासी राहुल मेहंदी लगाने व टैटू बनाने का काम करता था। यहीं दोनों की दोस्ती हो गई। मिलना-जुलना शुरू हो गया। बुधवार शाम किसी विवाद पर राहुल ने किराये के मकान में मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व कृष्णानगर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किया। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी भूषण वर्मा भी वहां पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या का मकसद साफ नहीं हो सका है।

पुलिस के अनुसार फतेहपुरसीकरी, निवासी राहुल रामनगर में किराए का कमरा लेकर रहता था। रामनगर में ही मोनिका परिवार के साथ रहती थी। बुधवार को युवक के किराये के कमरे पर मोनिका और राहुल थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह ने बताया कि युवक व युवती दोनों एक ही दुकान पर काम करते थे। इनके मध्य करीब ढाई साल से दोस्ती थी। राहुल शादीशुदा था, मोनिका अविवाहित थी। संबंधों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
मोनिका की मौत पर रामनगर में मचा हड़कंप
रामनगर में युवती की मौत की सूचना पर वहां हड़कंप मच गया। कमरे में मोनिका का शव होने की जानकारी होने पर घबराए हुए परिजन भी वहां पहुंच गए। खबर फैली तो आसपास के लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर राहुल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली और आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।