भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के प्रमुख यूनिट-1 मार्केट में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में दहशत फैलाता रहा। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब बाजार में अधिकांश दुकानें बंद थीं।
40 दुकानें पूरी तरह नष्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आकर करीब 40 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखा सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलने से प्रारंभिक अनुमान में एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की बात सामने आ रही है। कई दुकानदारों की वर्षों की मेहनत कुछ ही घंटों में राख में बदल गई।
13 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। मौके पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां और करीब 70 अग्निशमन कर्मी पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग के लगभग 10 वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी करते रहे।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
लगातार प्रयासों के बाद करीब तीन घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद से यूनिट-1 मार्केट इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और प्रभावित दुकानदार प्रशासन से सहायता की उम्मीद लगाए बैठे हैं।