मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया राष्ट्रीय संयोजक, बसपा में बने दूसरे सबसे बड़े नेता

0 91

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को प्रमोट कर दिया है। उन्होंने आकाश आनंद को अब पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बना दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो बसपा में यह पद राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है। इसका मतलब कि आकाश अब बसपा में दूसरे नंबर के ताकतवर नेता हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले अभी तक आकाश आनंद पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के पद पर थे। वहीं आकाश आनंद के अलावा बसपा के मौजूद यूपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को एक बार फिर यही जिम्मेदारी दी गई है।

यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पोस्ट
विश्वनाथ पाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,” बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी द्वारा आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय संयोजक (नेशनल कन्वीनर) नियुक्त करने के लिए आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का बहुत-बहुत आभार एवं राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जयभीम।’’ उनके इस पोस्ट को बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी ‘एक्स’ पर शेयर किया है। हालांकि अभी इस नई नियुक्ति के बारे में पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

आकाश आनंद की बढ़ी जिम्मेदारी
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आकाश आनंद की जिम्मेदारी सभी सेक्टर, केंद्रीय और प्रदेश समन्वयक और प्रदेश अध्यक्षों की काम की समीक्षा करना होगा। वह पार्टी प्रमुख मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए हैं- रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए। ये सभी आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।

आकाश आनंद ने मायावती को दिया धन्यवाद
राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद आकाश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आदरणीय मायावती जी, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सदस्य है।” आनंद ने कहा, ”आदरणीय बहन जी का मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर पूरे दिल से आभार एवं धन्यवाद अदा करता हूं। साथ ही मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के आंदोलन को आदरणीय बहन जी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए पूरे जी-जान से काम करूंगा।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.