रिसोर्ट के नाम पर ‘मौत की फैक्ट्री’ का भंडाफोड़, 24 करोड़ की MD ड्रग्स जब्त

0 305

मुंबई पुलिस की ज़ोन 6 टीम की बड़ी कार्रवाई, कर्ज़त के रिसोर्ट में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री

मुंबई (संतोष पांडेय): आमतौर पर रिसोर्ट्स अपनी आरामदायक सेवाओं और छुट्टियों के अनुभव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मुंबई पुलिस ने एक ऐसे रिसोर्ट का भंडाफोड़ किया है, जहाँ सुकून की बजाय ‘मौत’ का उत्पादन हो रहा था। ज़ोन 6 की पुलिस टीम ने कर्ज़त तहसील के एक रिसोर्ट में छापा मारकर मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 24 करोड़ रुपये आँकी गई है।

मुंबई पुलिस के अंतर्गत आने वाला जोन 6 पिछले कुछ महीनों से “नशा मुक्त गोवंडी” अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 75 से ज़्यादा केस दर्ज हो चुके हैं और 24 करोड़ से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने सिर्फ ड्रग्स ही नहीं, बल्कि पूरी ड्रग फैक्ट्री को ही उजागर कर दिया है।

डीसीपी नवनाथ धावले ने बताया कि पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र के कर्ज़त तहसील में एक रिसोर्ट पर छापेमारी की गई। पुलिस को यह जानकर हैरानी हुई कि यह अवैध फैक्ट्री किसी गुप्त स्थान पर नहीं, बल्कि एक आलीशान रिसोर्ट की आड़ में चल रही थी, ताकि किसी को शक न हो।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा और 11 किलो मेफेड्रोन (MD) जब्त की, जिसकी कीमत ₹24,47,10,000 बताई जा रही है। इसके अलावा, ड्रग्स बनाने की एक करोड़ रुपये मूल्य की मशीन भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि रिसोर्ट की शांत जगह को इसलिए चुना गया था ताकि अवैध गतिविधि पर किसी की नज़र न पड़े।

मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी जीत माना जा रहा है। ज़ोन 6 की यह सफलता न सिर्फ ड्रग्स के धंधे पर चोट है, बल्कि यह दिखाता है कि अपराधी अब कैसे पारंपरिक ढांचे की आड़ लेकर कानून को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.