मेरठ मर्डर: मां ने बेटी का गला घोंटा, भाई ने काटी गर्दन…12वीं की छात्रा की मिली सिर कटी लाश

0 155

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बहादरपुर में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा आस्था की सिरकटी लाश मिली है। यहां रजबहे में लाश बहती मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। आस्था के दोस्त ने शव की पहचान की है। घटना के बाद पुलिस ने छानबीन की तो मामला खुलकर सामने आया। वारदात के बाद आस्था की मां, मामा, ममेरे भाई समेत परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बताया जा रहा है कि आस्था उर्फ तनिष्का मोबाइल पर अपने दोस्त से बात कर रही थी। इतने में मां राकेश देवी ने उससे मोबाइल छीन लिया जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू होने के बाद हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान मां ने गला दबाकर आस्था की हत्या कर दी। इसके बाद भाई के परिवार के साथ मिलकर उसने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने जब आस्था का धड़ बरामद किया तो उसकी जेब से एक मोबाइल फोन का नंबर मिला। पुलिस ने जब इस नंबर पर कॉल की तो पता चला कि वह आस्था का दोस्त है। पुलिस ने उसे शव के शिवाख्त के लिए बुलाया तो उसने आस्था के रूप में छात्रा की पहचान की। इसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

रजबहे में धड़ और गंगनहर में फेंका सिर
हत्यारी मां ने सिर्फ बेटी की हत्या ही नहीं की बल्कि इस खौफनाक वारदात को छिपाने की साजिश भी रची। उसने घटना के बारे में अपने भाइयों को बताया तो वह महरौली गांव से गाड़ी लेकर दादरी आ गए। यहां आस्था के ममेरे भाई, दो मामा और मौसेरे भाई ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। इस पर ममेरे भाई ने छात्रा का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद छात्रा की सिर कटी लाश को बहादुरपुर रजबहे में फेंक दिया और सिर को गंगनहर में फेंक कर आ गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू की निशानदेही पर आस्था के कटे हुए सिर की तलाश की जा रही है।

आस्था की हत्या के बाद उसकी हत्यारिन मां ने बेटी के लापता हो जाने का नाटक रचा। वह बेटी की तलाश में जुटी रही। गंव के लोग भी आस्था की तलाश करने में जुटे थे, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। दादरी गांव में आस्था के घर पर कुछ पड़ोसी बैठे थे। पूछताछ में पता चला कि छात्रा लापता है और उसका अभी तक पता नहीं चला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.