मेरठ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन: जानें कब होगी शुरुआत, क्या होगा टाइम टेबल और कहा-कहां रुकेगी?

0 49

लखनऊ: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का रूट वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन मेरठ-वाराणसी वंदे भारत के नाम से जानी जाएगी। इस ट्रेन के रूट को वाराणसी तक बढ़ाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण रेलवे ने इसका रूट नहीं बढ़ाया था। अब उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की तरफ से बताया गया है कि यह ट्रेन 28 अगस्त से नए रूट से चलेगी। ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ से शुरू होकर लखनऊ होते हुए वाराणसी तक जाएगी।

कब होगी शुरुआत?

ट्रेन संख्या 22489/22490 वंदे भारत ट्रेन फिलहाल मेरठ-लखनऊ के बीच चलती है। 28 अगस्त से यह ट्रेन मेरठ-वाराणसी के बीच चलेगी।

क्या होगा टाइम टेबल?

यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। 67.75 किमी प्रति घंटा के औसत रफ्तार के साथ यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट में 783 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से शुरू होकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और अयोध्या स्टेशन पर रुकते हुए वाराणसी पहुंचेगी। इन स्टेशनों के अलावा ट्रेन का कोई अन्य स्टॉप नहीं है।

22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन शेड्यूल?
स्टेशन टाइमिंग
मेरठ 6:35 AM
मुरादाबाद 8.35 AM
बरेली 10:04 AM
लखनऊ 1:45 PM
अयोध्या धाम 3:53 PM
वाराणसी 6:25 PM
22489 वाराणसी-मेरठ वंदे भारत ट्रेन शेड्यूल?

स्टेशन टाइमिंग
वाराणसी 9:10 AM
अयोध्या धाम 11:40 AM
लखनऊ 1:40 PM
बरेली 5:13 PM
मुरादाबाद 6:50 PM
मेरठ 9:05 PM

कहां कितने मिनट रुकेगी ट्रेन?

यह ट्रेन मुरादाबाद में पांच मिनट, बरेली में दो मिनट, लखनऊ में 10 मिनट और अयोध्या में दो मिनट तक रुकेगी। इस ट्रेन का रूट बढ़ने से अयोध्याधाम और वाराणसी के लोगों को फायदा होगा। मेरठ से लखनऊ के बीच रहने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। अयोध्या और वाराणसी दोनों धार्मिक स्थल हैं, जो अब बेहतर तरीके से राज्य के अन्य शहरों से जुड़ जाएंगे।

वाराणसी से चलने वाली सातवीं वंदे भारत ट्रेन

यह वाराणसी से चलने वाली सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले वाराणसी से आगरा, रांची, देवघर, पटना और नई दिल्ली जैसे शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। मेरठ से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में अंतर-राज्यीय संपर्क को बेहतर बनाने, यात्रा को और अधिक कुशल बनाने और क्षेत्र में पर्यटन और व्यावसायिक संपर्कों को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:14