गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय जल मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनपद में जल संरक्षण तथा भूगर्भ जल रिचार्ज कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान केंद्रीय भूजल बोर्ड के वैज्ञानिक राहुल कुमार द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत किए जा रहे जल संरक्षण, भूजल रिचार्ज एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित कार्यों पर विस्तृत तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र विशेष की भौगोलिक एवं जल-स्तर की स्थिति के अनुसार किस प्रकार के रिचार्ज स्ट्रक्चर उपयोगी होंगे तथा उनके निर्माण की तकनीकी प्रक्रिया क्या होनी चाहिए, जिससे भूजल का प्रभावी पुनर्भरण सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में जनपद में गिरते भूजल स्तर पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बिसरख ब्लॉक में अत्यधिक नीचे जा चुके भूजल स्तर को देखते हुए वहां उपयुक्त भूजल रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण एवं समुचित रिचार्ज स्ट्रक्चर प्लान तैयार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी विचार किया गया कि किस प्रकार समन्वित प्रयासों से जनपद में भूजल स्तर को संतुलित एवं स्थिर रखा जा सकता है।
बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सहायक अभियंता, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, सहायक निदेशक सीडब्ल्यूसी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।