जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में बैठक

AEMC, AC और AEPC अधिकारियों ने प्रस्तुत की कार्ययोजना और प्रगति रिपोर्ट, एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट पर हुआ जोर

0 32,688

गौतमबुद्धनगर: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी (AEMC), एरोड्रोम कमेटी (AC) एवं एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी (AEPC) के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में समितियों के अधिकारियों ने पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर एयरपोर्ट की अब तक की कार्य योजना एवं प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के 20 किमी के दायरे में बिना एनओसी किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखी जाए तथा जलभराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पक्षियों एवं आवारा जानवरों की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाए, ताकि विमान संचालन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। ड्रोन एवं लेजर जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
आपातकालीन परिस्थितियों की तैयारी पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि AEMC, AC एवं AEPC समितियों तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय एवं सहयोग को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने आपदा प्रबंधन योजनाओं, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन एवं बचाव कार्य, पुलिस सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा संगठनों की भागीदारी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन एवं आपदा प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय पर प्रगति से अवगत कराते रहें, ताकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय एवं सुरक्षित एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओंमकार चतुर्वेदी,
साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा0 लि0 से किरन जैन (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर), हेड–एयरसाइड यशदेव, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी अजेय वर्मा, पब्लिक अफेयर्स आशुतोष चतुर्वेदी, क्राइसिस मैनेजमेंट अजय चौहान, वाइल्डलाइफ एवं एयरसाइड सर्विसेज मैनेजमेंट विनीत सिकरवार व शीना अब्राहम, परविंद कुमार सरोज उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.