सहकारिता विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सदस्यों को किया जाए लाभान्वित : डीएम

0 176

गौतम बुद्ध नगर: डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी एवं ए०आई०एफ०(एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर फण्ड) योजना के प्रभावी कियान्वयन हेतु डीएलएमसी (डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रबन्धक नाबार्ड द्वारा AIF योजना से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस योजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि अवस्थापना के विकास हेतु अगस्त 2020 से AIF योजना का प्रारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत 2.00 करोड़ रु० तक के ऋण पर भारत सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं ऋण गारन्टी सहायता प्रदान की जाती है, इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी योजना के लाभार्थियों को 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, गौतमबुद्धनगर को प्रचार सामग्री तैयार कराकर AIF योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पेम्पलेट वितरित कराने के साथ ही पात्र व्यक्तियों/उद्यमियों को AIF योजना का समुचित लाभ दिलाने में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम चौपाल, किसान दिवस, गोष्ठी एवं बैनर/होर्डिंग के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया।

योजना के प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित है।
योजना के लाभार्थी – किसान, पैक्स विपणन सहकारी समितियाँ, एफ०पी०ओ०, कृषि उद्यमी, स्टार्ट-अप, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, पीपीपी प्रयोजनायें आदि।
पात्र ऋण संस्थायें:- आरआरबी, एसएफबीए एनबीएफसी, एनसीडीसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक,
पात्र परियोजनायें:- फसल कटाई उपरान्त प्रबन्धन परियोजनायें जैसे कि ई मार्केटिंग प्लेटफॉर्म गोदाम, सिलोस, पैक हाऊस, परखईकाईयाँ, प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र, राइपेनिंग कक्ष सामुदायिक कृषि परिसम्पत्तियों के लिए अन्य व्यवहार्य परियोजनायें जैसे ऑर्गेनिक इनपुट प्रोडक्शन, जैव उत्तेजक उत्पादन इकाईयाँए स्मार्ट और सटीक कृषि के लिए बुनियादी ढांचा, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा परीक्षण प्रयोगशालायें, कस्टम हायरिंग सेन्टर
योजना का प्रकिया प्रवाह:- आवेदक द्वारा ऑनलाईन पोर्टल में पंजीकरण किया जायेगा। पंजीकरण परिचय पत्र प्राप्त करने के बाद पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र भरकर सम्बन्धित दस्तावेज और परियोजना की डीपीआर जमा करके आवेदन करेगा। ऋण संस्था आवेदन का मूल्यांकन करेगी और 60 दिनों में इसे मंजूरी या अस्वीकार का निर्णय लेगी। ऋण स्वीकृत होने के पश्चात ऋण की राशि आवेदक के बैंक खाते में जमा हो जायेगा। योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक :- https://www.agriinfra.dac.gov.in

डी०सी०डी०सी० बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, गौतमबुद्धनगर द्वारा अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के कम में विगत 6 माह में सहकारिता विभाग द्वारा किये गये कार्यों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी 6 माह के निर्धारित कार्यकमों के साथ-साथ सदस्यता वृद्धि करने पर विशेष बल दिया जाये तथा सहकारिता विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक सदस्यों को लाभान्वित किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी (प्रा०) गौतमबुद्धनगर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गौतमबुद्धनगर, डी०डी०एम० नाबार्ड, कृषक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.