पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम: राज्य मंत्री केपी मलिक ने किया आम का पौधारोपण

आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0 93

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय राज्य मंत्री केपी मलिक ने सेक्टर 93बी नोएडा में आम का पौधा रोपण किया

इस दौरान आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा भी किया गया पौधारोपण

गौतम बुद्ध नगर: वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय राज्य मंत्री जी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार केपी मलिक द्वारा सेक्टर-93बी नोएडा गौतमबुद्धनगर में आम का पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरा, आर०डब्लू०ए० के अध्यक्ष / सदस्यो द्वारा भी पौधरोपण किया गया।
माननीय राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जन सामान्य को वन महोत्सव की महत्ता के संबंध में विस्तृत से बताया तथा जनमानस से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गयी तथा संदेश दिया कि पर्यावरण/ प्रकृति के प्रति सदभावना रखने तथा पर्यावरण के हो रहे नुकसान को न्यूनतम करते हुए पर्यावरण संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। हम सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा आम का पौधा रोपित कर एक पेड माँ के नाम अवश्य लगाने हेतु अपील की गयी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.