बंदर ने दो माह के नवजात को नीले ड्रम में डाला, पानी में डूबने से हुई मौत

0 74

सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले में दो महीने के बच्चे को बंदरों ने पानी के ड्रम में डुबोकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक बच्चा बरामदे में चारपाई पर लेटा था। तभी अचानक बंदर कमरे में घुसे और उसे उठा ले गए। घर वालों ने बच्चे को नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद छत पर रखे ड्रम में बच्चे का शव उतराता हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव को दफन कर किया।

चारपाई से उठा ले गया बंदर
दरअसल, पूरा मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव का है। यहां गुरुवार को अनुज कुमार का दो माह का बच्चा अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद उसका शव घर की छत पर रखे पानी से भरे ड्रम से बरामद हुआ। बताया गया कि बंदर बच्चे को चारपाई से उठा ले गए थे और उसे ड्रम में डाल दिया था। अनुज कुमार की पत्नी सविता वारदात के समय बाथरूम में नहा रही थी। उसने बच्चे को बरामदे में चारपाई पर लिटाया हुआ था। बाहर आने पर जब बच्चा वहां नहीं मिला तो परिवार ने खोजबीन शुरू की।

ड्रम में मिला शव
इस दौरान शव निर्माणाधीन मकान के पास रखे ड्रम में मिला। अनुज और सविता का यह पहला बच्चा था, जिसका जन्म करीब दो महीने पहले हुआ था। वह इनकंप्लीट स्किन लॉस नामक बीमारी से जूझ रहा था और उसका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। अचानक हुई इस मौत से परिवार गहरे सदमे में है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार देर शाम बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार सुबह जब गांव में घटना की जानकारी फैली तो मामला उजागर हुआ।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक का पिता घर के बाहर इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है। मामले की जानकारी ली गई है और चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.