देशभर में मॉनसून का असर, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

0 204

नई दिल्ली: देशभर में मानसून मेरहबान है। अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों की बता करें तो यहां आज हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। 25 जुलाई के बाद मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
वहीं, उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लखनऊ और आस-पास के अधिकतर जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश
जम्मू-कश्मीर में आज गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भारी वर्षा की संभावना है।

राजस्थान में मौसम का मिजाज
राजस्थान में भी आज बारिश के आसार हैं। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में 12 जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर शामिल हैं। अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

मुंबई में हल्की बारिश के आसार
महाराष्ट्र की बात करें तो आज मुंबई में हल्की बारिश होगी। मुंबई में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, गुजरात में अगले दिनों में भारी बारिश की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.