जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु की समीक्षा बैठक सम्पन्न
डीएम ने बच्चों की उपस्थिति, स्कूल निरीक्षण और गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर
गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, बुनियादी सुविधाएं तथा कायाकल्प योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद के सभी विद्यालयों में कायाकल्प कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण कराएं, तथा चल रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।
डीएम ने निर्देश दिए कि जिला टास्क फोर्स के निरीक्षण कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि अध्यापक अभिभावकों से संवाद कर बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मिड-डे मील की गुणवत्ता, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित हों, ताकि बच्चों को समग्र और सम्मानजनक शैक्षिक वातावरण मिले।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिक्षा संबंधी सभी योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों तक पहुँचना चाहिए, ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सके।
बैठक का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, यमुना प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...