बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरू, हर परिवार की एक महिला को मिलेगा रोजगार के लिए आर्थिक सहयोग
सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजना की घोषणा की, पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये मिलेंगे, बाद में 2 लाख तक अतिरिक्त सहायता
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को आज मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर परिवार की महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और अपने पसंदीदा क्षेत्र में रोजगार स्थापित कर सके।
