गाजियाबाद: 13 दिसंबर शनिवार को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। अदालत प्रशासन को उम्मीद है कि इस एक दिवसीय विशेष पहल में हजारों लंबित मामलों को आपसी सहमति और मध्यस्थता के जरिए तेजी से निपटाया जा सकेगा। न्याय व्यवस्था पर बढ़ते बोझ को कम करने और लोगों को त्वरित, सस्ता व सरल न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से न्यायालय ने पूरी तैयारी कर ली है।
जिला जज विनोद सिंह रावत ने लोक अदालत को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार वाहन को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर जिला जज गौरव शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। इस बार बड़ी संख्या में मामलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके निस्तारण की संभावना काफी अधिक है।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में सिविल विवाद, बिजली बिल संबंधी मामले, बैंक ऋण विवाद, मोटर दुर्घटना दावे, पारिवारिक विवाद, ट्रैफिक चालान और कंपाउंडेबल क्रिमिनल मामलों की सुनवाई एक ही दिन में की जाएगी। अलग-अलग बेंच बनाकर न्यायाधीश, अधिवक्ता व मध्यस्थ मिलकर ऐसे समाधान निकालेंगे, जिन पर दोनों पक्ष सहमत हों। उन्होंने कहा कि इस विशेष लोक अदालत का उद्देश्य ही ये है कि सालों से लंबित पड़े मामलों का बोझ कम हो सके।

आयुष्मान कार्ड के लिए अलग कैंप
लोक अदालत के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी विशेष कैंप लगाया जाएगा। जिन नागरिकों के कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, वे वहीं पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। अदालत प्रशासन का कहना है इससे जरूरतमंदों को सीधा फायदा मिलेगा।
जनता से अपील
जिला न्यायालय ने आम लोगों से अपील की है कि जो भी अपने पुराने मामलों का निस्तारण चाहते हैं, वे इस मौके को न गंवाए। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस विशेष पहल से हजारों मामलों का निस्तारण होगा और न्यायालय पर लंबित मामलों का बोझ भी काफी कम होगा।