नौएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री लोकश एम० ने IEC Activities की समीक्षा बैठक ली
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों और M/s Guided Fortune Samiti ने किया सहभाग
नौएडा: दिनांक 30.09.2025 को नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकश एम० द्वारा नौएडा में हो रही IEC Activities की Review Meeting ली गई, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कृष्णा करूनेश, विशेष कार्याधिकारी श्री महेन्द्र प्रसाद, महाप्रबन्धक श्री एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक श्री ए०के० अरोड़ा, श्री इंन्दु प्रकाश जन स्वास्थ्य, उप महाप्रबन्धक श्री विजय रावल, सहायक परियोजना अभियन्ता श्री अरूण कुमार जन स्वास्थ्य प्रथम, श्री उमेश चन्द त्यागी सहायक परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य-प्रथम एवं M/s Guided Fortune Samiti द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. नौएडा क्षेत्र में बढ़ते GVP’s (Black Spot) की संख्या को घटाने के लिये कड़े निर्देश दिये गये।
2. नौएडा के ग्रामों में जन जागरूक्ता कार्यक्रम बढ़ाने एवं जनमानस को कूड़ा सड़क पर न फेंकने के लिये जागरूक किये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये।
3. नौएडा क्षेत्र की सैन्ट्रल वर्ज में कूड़ा जमा न हो अथवा साफ-सफाई नियमित रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये।
4. नौएडा क्षेत्र में भिखारियों की बढ़ती जन संख्या विशेषकर सैक्टर 18, 51, अट्टा क्षेत्र से इनकी संख्या कम किये जाने एवं इनके पुर्नवास के सम्बन्ध में आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।

5. प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके आधार पर एन०जी०ओ० के कर्मियों के कार्य की समीक्षा की जायेगी।
6. नौएडा क्षेत्र के समस्त PG (Paying Guest) मालिकों से वार्ता कर उनके परिसर में डस्टबिन रखवाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही स्ट्रीट येन्डर्स को डस्टबिन रखने हेतु जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।
7. नौएडा क्षेत्र में Door to Door Agency द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा में जी०पी०एस० नियमित समयावधि में लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
8 जागरूकता अभियान के दौरान निर्देश दिये जाने के पश्चात भी जो लोग नही मानते हैं उनकी रिपोर्ट एन०जी०ओ० द्वारा प्राधिकरण को दी जायेगी एवं उसके आधार पर प्राधिकरण द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
9. एन०जी०ओ० टीम को निर्देश दिया गया कि 7-8 ग्रुप बनाकर ग्रामों में जन जागरूकता अभियान चलाये जिसमे लोगों को स्वच्छता, डेंगू एवं गंदगी से होने वाली बिमारियों के बारे में जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।