निक्की हत्याकांड में NCW ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- “समाज को सोचना होगा, ऐसा कैसे कर सकता है?”

0 120

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की की हत्या मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बेटियों को जागीर समझना गलत है और इस तरह की कुप्रथाएं चिंता का विषय हैं। विजया रहाटकर कहा, “मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं। बेटियां हमारी जागीर नहीं हैं कि हम उनके साथ जो चाहें करें। इस तरह की कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए देश में आंदोलन चले हैं। अब इन कुप्रथाओं ने एक नया रूप ले लिया है, यह गंभीर चिंता का विषय है।”

उन्होंने बताया कि NCW ने इस मामले का संज्ञान लिया है और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) से त्वरित जांच के लिए कहा है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है… समाज ऐसा कैसे कर सकता है?”

परिवार सदमे में है: रहाटकर
रहाटकर ने आगे कहा कि NCW पुलिस के संपर्क में है और उन्होंने पीड़िता के परिवार से भी बात की है। परिवार सदमे में है और आयोग उनके साथ है। हम उनसे बात करने का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि NCW ने कल ही मामले का संज्ञान लिया है और हमने यूपी के DGP को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इसकी उचित जांच की जाए और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

“कानूनी कार्रवाई में देरी ना हो”
आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “हमने DGP को यह भी सूचित किया है कि जांच और कानूनी कार्रवाई में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। NCW इस पूरे मामले पर नजर रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा, “आजादी के 75 साल बाद भी अगर हमारी बेटियां दहेज की कुप्रथा का शिकार हो रही हैं, तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। हमारे देश में दहेज के खिलाफ बहुत अच्छा कानून है, जिसमें कड़े प्रावधान हैं। इसके बावजूद ऐसी बुराइयां सामने आती हैं। समाज को भी इस विषय पर सोचने की जरूरत है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.