New rules: आधार कार्ड में बदलाव के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी

0 68

नई दिल्ली। अगर आप नया आधार कार्ड (New Aadhar Card.) बनवाना चाहते हैं या पुराने आधार में नाम, पता या फोटो बदलवाना (Change of name, address or photo) चाहते हैं, तो अब नए नियमों (New rules) का ध्यान रखना होगा। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India- UIDAI) ने 2025-26 के लिए आधार अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी की है।

एक से ज्यादा आधार? पहला वाला ही मान्य होगा
UIDAI ने साफ किया है कि अगर किसी के नाम से गलती से दो या ज्यादा आधार नंबर बन गए हैं, तो सबसे पहले जारी हुआ आधार ही वैध माना जाएगा। बाकी सभी आधार नंबर रद्द कर दिए जाएंगे।

आधार के लिए चार जरूरी दस्तावेज
1. आइडेंटिटी प्रूफ – इसके तहत आप पासपोर्ट, पैन कार्ड (ई-पैन कार्ड भी मान्य), मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी/सरकारी उपक्रम की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशनभोगी पहचान कार्ड, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना/भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना कार्ड, ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड को दस्तावेज के तौर पर दिखा सकते हैं।
2. एड्रेस प्रूफ – पते के प्रमाण के लिए बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन बिल (जो 3 महीने से कम पुराना हो), बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किराया अनुबंध (रजिस्टर्ड), पेंशन दस्तावेज, राज्य/केंद्र सरकार की तरफ से जारी आवास प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
3. जन्म प्रमाण पत्र – स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज जिसमें आपकी जन्म तिथि लिखी हो, राज्य या केंद्र सरकार का प्रमाणपत्र जिसमें जन्मतिथि हो, का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. रिश्ते का प्रमाण (अगर जरूरी हो)।

किन लोगों पर लागू होंगे नए नियम?
– भारतीय नागरिक
– विदेशों में रहने वाले भारतीय (NRI)
– 5 साल से बड़े बच्चे
– लंबे वीजा पर भारत में रह रहे विदेशी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:10