नीतीश कुमार हिजाब विवाद में नया मोड़, कॉलेज प्रिंसिपल का बड़ा दावा

डॉ. नुसरत प्रवीण को लेकर नाराजगी की खबरों को बताया गलत, ज्वाइन करने की बात कही

0 826

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद ने अब और तूल पकड़ लिया है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम युवती के चेहरे से हिजाब हटाने के मामले को लेकर सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्ष ने इसे असंवेदनशील और शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है, वहीं कुछ राज्यों में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है। इसी बीच मामले में नया मोड़ तब आया, जब संबंधित युवती के कॉलेज के प्रिंसिपल ने घटना को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया, जिससे विवाद और गहरा गया है।

हिजाब विवाद के बीच अब इस मामले में नया दावा सामने आया है। पटना के तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल महफूजर रहमान ने बताया कि डॉ. नुसरत प्रवीण ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की है और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उनकी नाराजगी की बातें सही नहीं हैं। प्रिंसिपल के मुताबिक उन्होंने नुसरत की एक बैचमेट से बातचीत की है, जिसने साफ किया कि नुसरत इस मुद्दे को लेकर नाराज नहीं हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि नुसरत ने नौकरी न करने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है और वह अपनी पोस्ट पर ज्वाइन करेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.