गूगल क्रोम एक्सटेंशन को लेकर नई चेतावनी, 1 लाख यूजर्स हो सकते हैं प्रभावित, तुरंत करें डिलीट

0 178

गूगल वेब स्टोर ने क्रोम यूजर्स के लिए नई चेतावनी जारी की है। टेक कंपनी ने यह चेतावनी गूगल क्रोम ब्राउजर के एक्सटेंशन को लेकर जारी की गई है। कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन गूगल के सिक्योरिटी चेक में वायरस से प्रभावित पाए गए हैं। इसकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के निशाने पर आ सकता है। इन एक्सटेंशन को 1 लाख से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। गूगल ने चेतावनी देते हुए ब्राउजर एक्सटेंशन को रिमूव करने के लिए कहा है।

गूगल क्रोम ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि वेब स्टोर पर मौजूद कुछ एक्सटेंशन मलिशियस (malicious) यानी वायरस द्वारा प्रभावित हो गए हैं। सिक्योरिटी चेक में ये एक्सटेंशन फेल हो गए हैं, जिसकी वजह से यूजर के डिवाइस के क्लिपबोर्ड से डेटा चोरी किया जा सकता है। इसके जरिए हैकर्स यूजर के सिस्टम को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें से कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन लॉन्ग टर्म प्रभाव डाल सकती है।

ये एक्सटेंशन हुए प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम स्टोर पर Good Tab नाम का एक्सटेंशन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस एक्सटेंशन में इनसिक्योर HTTP iframe वाले लिंक बिना किसी सिक्योरिटी वॉर्निंग के ओपन किए जा सकते हैं। इसके जरिए आसानी से यूजर के पासवर्ड, प्राइवेट नोट्स रिमोटली एक्सेस किए जा सकते हैं। यहां तक कि उनके क्रिप्टो वॉलेट भी खाली किए जा सकते हैं। यूजर्स को पता भी नहीं चलेगा और उनके अकाउंट खाली हो सकते हैं।

इसके अलावा गूगल क्रोम वेब स्टोर पर मौजूद एक्सटेंशन की बात करें तो चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्सटेंशन के जरिए वेबसाइट के कूकिज, लॉग-इन आईडी समेत कई चीजें चोरी की जा सकती है। हैकर्स इसके जरिए यूजर के डिवाइस में रिमोटली सेंधमारी कर सकते हैं। वहीं, DPS Wensafe और Stock Informer जैसे गूगल क्रोम एक्सटेंशन भी यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये आपके सर्च रिजल्ट की सेंधमारी कर सकते हैं।

क्या करें?
गूगल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप भी गूगल क्रोम में इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें तुरंत क्रोम से डिलीट कर दें। इसके बाद अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करें। इसके लिए गूगल क्रोम ओपन करने के बाद ऊपर दिए गए तीनों डॉट्स पर टैप करके सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाना होगा। यहां About Crome वाले ऑप्शन में जाकर ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन को चेक करना चाहिए। इस तरह से आप अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.