निधि आपके निकट 2.0: क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा ने आयोजित किया जिला आउटरीच कार्यक्रम

M/s Minda Corporation Ltd., सेक्टर-59, नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में शिकायतों का तुरंत समाधान और जागरूकता पर जोर

0 134

नोएडा: 29.09.2025 को क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा द्वारा निधि आपके निकट 2.0″ के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन M/s Minda Corporation Ltd., D. 6-11, Sector-59, Noida U.P. 201301 में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य निधि संगठन के अधीन नियोक्ताओं, अंगादाताओं, पेंशनर्स एवं सदस्यों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना और उनमें विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है कार्यक्रम में शिकायतों का निदान भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा के द्वारा त्वरित किया गया जिसके लिए जीवन प्रमाण पत्र, मेम्बर प्रोफाइल अपडेशन व ई-नामांकन आदि की अलग अलग डेस्क लगायी गयीं।

कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने हिस्सा लिया तथा शिकायत अथवा जानकारी हेतु 64 आगंतुकों का पंजीकरण दर्ज किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अवनीश मीना. प्रवर्तन अधिकारी (जिला नोडल अधिकारी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी श्री सुयश पाण्डेय एवं सहायक भविष्य निधि आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से नियोक्ता एवं कर्मचारियों को भविष्य निधि योजनाओं एवं लाभों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त विभिन प्रेजेंटेशन, डाईरेक्टिव्स और वीडियोज़ के माध्यम से आगंतुकों के बीच जागरूकता एवं योजनाओं का प्रचार एवं प्रसार किया गया जिसमे प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में 08 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 06 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया जिसके फलस्वरूप आगंतुकों द्वारा वीडियो एवं फोटोज के माध्यम से हैप्पी मोमेंट्स साझा किया गया। शेष 2 शिकायतों का 3-7 कार्य दिवस में निस्तारण कर दिया जायेगा।

कार्यक्रम में M/s Minda Corporation Ltd. की ओर से श्री अमित जालान (हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स), श्री महेंद्र सिंह भाटी (बिज़नस हेड) एवं श्री हिरान्कर सिंह (एच आर हेड) उपस्थित रहे। उन्होंने निरंतर होने वाले इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं इससे जुड़े सभी भविष्य निधि कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्योग, कर्मचारी, छूट प्राप्त संस्थान, जिला प्राधिकारी तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के बीच समान उद्देश्य का वातावरण स्थापित करने की पहल की गयीं ताकि कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के साथ नियोक्ताओं के अधिकारों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.